कनाडा में चाकू मारकर 6 श्रीलंकाई लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ़्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
कनाडा: ओटावा में जघन्य हत्याकांड की घटना सामने आई है। ओटावा में चाकूबाजी की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। मामले में ओटावा पुलिस ने श्रीलंका के 19 साला के छात्र को गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान फेब्रियो डी जोयसा के रूप में की गई है। उस पर हत्या के 6 मामले और हत्या के प्रयास का एक आरोप लगाया गया है। आरोपी शख्स, फेब्रियो डी जोयसा परिवार को जानता था और उनके घर में ही रह रहा था।
मृतकों में 35 साल की मां, सात साल का बेटा, चार साल की बेटी, दो साल की बेटी और ढाई महीने की बच्ची भी शामिल है। साथ ही 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है, जो परिवार का परिचित था। ये लोग कुछ दिन पहले ही श्रीलंका से कनाडा आए थे। जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक बच्चों का पिता घर के बाहर था और लोगों से मदद मांग रहा था। पुलिस ने बताया कि पिता भी गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 13 मार्च की तारीख मुकर्रर की है।