मानगो से दो दिन से लापता युवक का शव मिला एमजीएम अस्पताल से बरामद,भाजपा नेता विकास सिंह के साथ थाना पहुंचे परिजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो, पूर्व ज्वाहर नगर रोड नंबर 4 के रहने वाले 35 वर्षीय विकास मंडल दो दिन से लापता थे। घर में बूढ़ी मां अकेले रहने के कारण उन्हें लग रहा था कि विकास मंडल चुकी ड्राइवर है कहीं ड्राइवरी करने गए होंगे देर तक लौट आएंगे।
लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद विकास मंडल के घर नहीं आने पर परिजनों ने आज मानगो थाना में विकास मंडल की गुमशुद्धि का मुकदमा दर्ज करवाया था ।
अचानक संध्या 3:00 बजे परिजनों को मालूम चला कि एक अज्ञात शव एमजीएम अस्पताल में विगत दो दिन से रखा गया है।परिजनों ने एमजीएम अस्पताल जाकर शव की पहचान किया तो पाया कि मृतक विकास मंडल ही है । एमजीएम अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने बताया की बुधवार को देर रात 1:49 am में एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से किसी ने विकास मंडल के मृत शरीर को एमजीएम अस्पताल में रख कर चला गया था। विकास मंडल की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजनों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया डिमना चौक के समीप बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले अपने मित्र के घर में विकास मंडल अंतिम बार बुधवार को देर रात गया था ।उसके बाद विकास मंडल से किसी प्रकार का संपर्क परिजनों से नहीं रहा । एमजीएम अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने थाने में मौजूद थाना प्रभारी से मामले की जांच सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर जांच करने की बात कही ।इसके साथ ही विकास सिंह ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर को पूरे मामले की जानकारी देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच का मांग किया है । विकास मंडल का देहांत सड़क दुर्घटना अथवा किसी के मारने से हुआ है यह जांच का विषय है पुलिस अनुसंधान कर रही है।