रेल सिविल डिफेंस कार्यालय में मना अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर रेल सिविल डिफेंस कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला वॉलंटियर्स को समानता का अधिकार अधिकारों के प्रति जागरूक सम्मान प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए सम्मानित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला वॉलिंटियर्स को सम्मानित करते हुए सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया सिविल डिफेंस में ऐसे महिला जवान है जो नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय नागपुर और डी एल डब्लू बनारस से प्रशिक्षण लेकर टाटानगर में रेल सुरक्षा आपदा में उन्नत ढंग से कार्य कर रही है ।महिलाओं में जन चेतना जागृत करते हुए कहा आधुनिक समाज की बड़ी समस्या भ्रूण हत्या है वह महिला की दृढ़ निश्चय से ही बंद हो सकती है । कार्यालय में पुरुष कर्मियों के बीच गुड टच और बेड टच के प्रति जागरूक रहने को बताया । अनामिका मंडल कंचन कुमारी तेजिता कुमारी गीता कुमारी ऐसी महिला वालंटियर है जो इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र और लोको शेड के रेल कर्मियों को आपदा राहत कार्य की प्रशिक्षण भी देने का कार्य करती रही है जो सिविल डिफेंस टाटानगर को गौरवान्वित करती है ।कार्यक्रम में गीता कुमारी सरस्वती मुर्मू पार्वती मुर्मू तेजीता दास कंचन कुमारी अनामिका मंडल पूर्णिमा कुमारी विनीता कुमारी डिंपल कुमारी विनोदिनी प्रधान को अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ और कलम देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ कल्याण कुमार साहू अनिल कुमार सिंह सत्य प्रकाश ने महिलाओं को सम्मानित किया ।