Crime

फ़्लैट में मिला भाई का जला हुआ शव,बहन अचेतावस्था में मिली,दोनों बुजुर्ग है,पुलिस जांच में जुटी है…

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली में एक अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में एक फ्लैट में लगी आग।एक 70 साल के व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत।एक महिला घायल है।दोनो भाई-बहन हैं।भाई की मौत।वहीं घायल बहन को चुटिया थाना पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है।जहां इलाज चल रहा है।आग कैसे लगी पुलिस जांच में जुटी है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

जानकारी के अनुसार,दोनों भाई बहन पर्ल अपार्टमेंट के दूसरे तल्ले में फ्लैट में रहते थे।दोनों बुजुर्ग है।भाई जुलतन सुरीन जिसकी उम्र करीब 70 और बहन जुलेन होरो की उम्र भी 75 साल की है जो कि विधवा है।वहीं भाई ने शादी नहीं कि थी।बहन के साथ ही रहते थे।बताया जा रहा है कि दोनो के अलावा कोई नहीं है।रात में सोने के बाद आग लगी है।आग कैसे लगी है पुलिस जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि घायल महिला शिक्षक से रिटायर्ड हैं।बुजुर्ग महिला आग लगने के बाद धुंए से बेहोश हो गई थी।अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।

सुबह अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि फ्लैट से धुआं निकल रहा है।उसके बाद चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर दलबल के साथ मौके पर पहुँचे।दरबाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।अंदर का नजारा देखते ही होश उड़ गए।बुजुर्ग व्यक्ति पूरी तरह जल गया।वहीं महिला बेहोश पड़ी थी।तुंरत आग बुझाकर पहले महिला को अस्पताल भेजा।उसके बाद जले हुए शव को निकाला है।

“मामले की जांच की जा रही है।बुजुर्ग भाई बहन के अलावे कोई नहीं था फ्लेट में,आग कैसे लगी है जांच की जा रही है।वहीं महिला के होश में आने पर बयान लिया जाएगा।पुलिस हर पहलूओं पर जांच कर रही है।”-सिटी एसपी,राज कुमार मेहता

Related Posts