“झारखंड में ट्रेन सेवा में बदलाव: हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट संबलपुर स्थानांतरित”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस के रूट में हुए बदलाव के बारे में जानकारी आई है, जिससे ट्रेन अब संबलपुर से चलेगी। इस सम्बंध में रांची से एक और ट्रेन छिन गई है और शनिवार को 1500 टिकट रद्द किए गए हैं। इससे उत्तरी ओडिशा के लोगों को सुविधा मिलेगी, लेकिन झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन ने इस बदलाव का विरोध किया है, कहते हैं कि इससे टिकट के लिए वेंटिंग की लंबी कतारें हो सकती हैं। इसके पहले रांची-जयनगर एक्सप्रेस को राउरकेला तक विस्तार देने का भी निर्णय लिया गया था, जिसकी अधिसूचना अचानक जारी की गई थी।”