Crime

काशीडीह में युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र काशीडीह लाइन नंबर पांच निवासी रवि दुर्गै नामक युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात शुक्रवार को शिव बारात निकला था ।इस दौरान रवि दुर्गे का पड़ोस के कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। जिसमें उसे जमकर पीट दिया गया था।वह किसी तरह घर की ओर गया, उसके बाद लोगों ने उसे नाली में गिरे हुए पाया। घर के लोगों ने रवि को इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रवि की हत्या में बस्ती के कुछ युवकों का हाथ है। जिन्होंने उसकी पिटाई की थी। इस बात को लेकर काशीडीह में चर्चा का विषय है।हत्या का कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में डटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही रवि की मौत का खुलासा होने की संभावना है।

Related Posts