जमशेदपुर के तीन निरीक्षकों का तबादला, कदमा, सिदगोड़ा और साइबर थाना प्रभारी शामिल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के तीन निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इसको लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार सिदगोड़ा थाना के प्रभारी मनोज तिवारी को साइबर थाना भेज दिया गया है जबकि पुलिस केंद्र से गुलाम रब्बानी खां को सिदगोड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस केंद्र से संजय सुमन को कदमा का थाना प्रभारी बनाया गया है। सभी को जल्द से जल्द योगदान देने को कहा गया है।