Crime

रातू थाना क्षेत्र में भयंकर डकैती: बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर घर में डाका

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची, जिले के रातू थाना क्षेत्र में शनिवार रात, आधा दर्जन अपराधियों ने एक रिटायर सीसीएल कर्मी के घर में भयंकर डकैती का कारनामा किया है। इस घटना में घर की बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लुटा ली गई है।

डकैती की घटना रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम कॉलोनी में रहने वाले रिटायर सीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार पांडेय के घर में हुई है। डकैती के इरादे से आए आधा दर्जन अपराधियों में से तीन ने घर के अंदर घुसा, बुजुर्ग महिला माधुरी देवी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया और उन्हें बांध दिया। इसके बाद उन्होंने घर की संपत्ति, गहने, मोबाइल और लैपटॉप सहित करीब 20 लाख से ज्यादा की मालामाल लूटी।

महिला ने बताया कि डकैतों ने धमकाकर उनसे माल की जगह पूछी, और जब उन्होंने नहीं बताया, तो उन्हें मारपीट की और घर के अंदर से लूटाई की सभी चीजें। पुलिस तत्परता से मामले की जांच कर रही है और संज्ञान में लेते हुए आपत्तियों का समाधान करने के लिए कदम उठा रही है।

Related Posts