*सोनीपत: भाऊ गैंग के हमले में गुलशन ढाबे पर की 30 राउंड फायरिंग, शराब कारोबारी सुंदर मलिक की बर्बर हत्या*

न्यूज़ लहर संवाददाता
हरियाणा: सोनीपत जनपद में मुरथल क्षेत्र के गुलशन ढाबे पर भाऊ गैंग द्वारा किए गए खूनी हमले में बदमाशों ने लगभग 30 राउंड की फायरिंग की, जिसमें शराब कारोबारी सुंदर मलिक की जान जा चुकी है।
हमले के पूर्व बदमाशों ने ढाबे में हंगामा करके तोड़फोड़ किया और फिर 30 राउंडों की फायरिंग की। मौके से बदमाश फरार हो गए, जिसके बाद ढाबा मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
इस खौफनाक हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है, जिसने सोशल मीडिया पर इसका आरोप लगाते हुए घटना का सार्वजनिक कर्तव्य लिया है। उनके सरगना हिमांशु रिटोली ने बताया कि सुंदर मलिक ने खुद को बड़ा बदमाश साबित किया और इसके कारण हत्या की गई।
इस मामले में सोनीपत एसटीएफ ने भाऊ गैंग के कई शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो अमेरिका में बैठकर गैंग चला रहे थे। भाऊ रिटोली, नीरज फरीदपुर, काला खरेमपुर और सौरभ गिडोली इनमें शामिल हैं, जो हरियाणा में फायरिंग और हत्याकांड करवा रहे थे और फिरौती की मांग कर रहे हैं।
सुंदर मलिक पहले से ही बदमाशों के निशाने पर था, और 2023 में उनके शराब ठेके पर भी एक और फायरिंग हुई थी, जिसमें फायरिंग के दौरान किसी को चोट नहीं आई थी।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सुंदर मलिक के परिवार वाले भी गंभीर हालत में हैं और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।