आजसू पार्टी का आनंदपुर प्रखंड के 7 पंचायत प्रभारी एवं ग्राम प्रभारी बनाने के लिए बैठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आजसू पार्टी का आनंदपुर प्रखंड के 7 पंचायत प्रभारी एवं ग्राम प्रभारी बनाने के लिए बैठक हुआ बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता करते आजसू केंद्रीय सदस्य सह आनंदपुर प्रखंड प्रभारी समीर शेख आनंदपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के अलग-अलग गांव से कार्यकर्ताओं को अपने-अपने गांव का ग्राम प्रभारी नियुक्त किया गया एवं संचालन करते हुए आनंदपुर प्रखंड के अध्यक्ष आकाश साहू ने किया बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंहदेव एवं आजसू नेता आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा उपस्थित थे । केंद्रीय सदस्य ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत आनंदपुर प्रखंड प्रभारियों की बैठक में ग्राम प्रभारियों में 15 पुरुष 15 महिला को नियुक्त करने की बात कहा गया था। एक गांव में पार्टी संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी की नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आवहन किया गया है इसके साथ ही सभी ग्राम प्रभारियों को आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही लग जाने का दिशा निर्देश दिया गया तथा आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम ग्राम प्रभारी अपने-अपने गांव में करेंगे सभी ग्राम प्रभारी अपने-अपने गांव मैं झामुमो,कांग्रेस, आरजेडी की महागठबंधन सरकार के वादा खिलाफी तथा लूट कसौट की नीति सिद्धांत से जनता को अवगत कराएगे मुख्य रूप से उपस्थित आजसू केंद्रीय सचिव शिव प्रताप सिंहदेव आजसू केंद्रीय सदस्य सह आनंदपुर प्रखंड प्रभारी समीर शेख, आजसू नेता सह आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा, आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष, आकाश साहू, प्रखंड सचिव विपुल कुमार सामल, प्रखंड कोषाध्यक्ष नुनु सोय, सह कोषाध्यक्ष, धनेश्वर दास, आनंदपुर पंचायत प्रभारी, विमल साहू, झारबेड़ा पंचायत प्रभारी, फ्रांसिस तिर्की, बिंजू पंचायत प्रभारी हेरन कडूनलना, संजीकोचा पंचायत प्रभारी जयचंद्र सिंह, हारता पंचायत प्रभारी सिकंदर सिंह, रोबकेरा पंचायत प्रभारी रामेश्वर लोहार, प्रभाकर महापात्र, उमलेन सिरका काफी संख्या में आजसू के कार्यकर्ता एवं पंचायत पदाधिकारी मौजूद थे।