अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समापन समारोह पर महिलाओं एवं प्रतिभागियों को किया सम्मानित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समापन समारोह पर सेल गुवा के फुटबॉल मैदान में एक समारोह का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए महिलाओं को महिला समिति के अध्यक्ष डा० स्मिता भास्कर एवं मुख्य अतिथि के तौर पर आए गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राकेश चंदन तथा सेल बोलानी, सेल चिड़िया, सेल किरीबुरू एवं सेल मेघाहातुबुरु के अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वही विशिष्ट क्षेत्रों में विभिन्न समूह के महिला समिति की महिलाओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया । गुवा पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
साथ ही महिला समिति द्वारा संचालित कराटे स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया। मंच का संचालन श्वेता सिंहा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गीता दास ने की। इस दौरान इस मौके पर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक एसपी दास, दीपक प्रकाश, डीआर बिप्लब दास, डॉ अशोक कुमार अमन, डॉ प्रियंका रानी पात्रा,ड़ीएवी गवा प्राचार्या उषा राय,गुवा महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, जयश्री नंदकोलियर, गीता दास, शालू कुमार, श्वेता सिंहा, दीपा राय चौधरी, सुषमा चदन, कविता देवांगन सहित बोलानी सेल चिकिकत्सा संयुक्त निदेशक डॉ टी सोरेन एवं डा माया मांझी, संगीता झा,सोनी झा,व अन्य कई मजूद थें।