इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी नामित, डॉ सरफराज अहमद को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुहर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झामुमो के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक, डॉ सरफराज अहमद को इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। इसके बाद, 11 मार्च को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें गठबंधन दल के अन्य विधायक भी शामिल होंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ मंत्री सह विधायक दल नेता आलमगीर आलम, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह समेत कई विधायक एवं नेता शामिल हुए। इस समारोह में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सरफराज अहमद के नामांकन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने उन्हें गठबंधन के साझा प्रत्याशी के रूप में पुष्टि की है।