पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 वर्षीय पम्मी कुमारी का हत्याकांड का हुआ खुलासा, हत्यारे गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :पलामू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 16 वर्षीय पम्मी कुमारी का हत्याकांड का हुआ खुलासा। हत्याकांड में संलिप्त हत्यारे लड़की के पिता मथुरा सिंह , भाई जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, हरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन राम चन्द्र सिंह को किया गया है गिरफ्तार । 4 मार्च को पम्मी की हत्या कर 8 मार्च को चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ गाँव स्थित सेवरी नदी के किनारे एक गड्ढे में आरोपियों ने शव को दफनाया । प्रेम प्रसंग मामले को लेकर सिर में टांगी से मारकर पम्मी की की गई थी हत्या । पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई टांगी ,मोजा और ब्लाउज को किया है बरामद। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है । चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के नेतृत्व में की गई कारवाई। एसपी रिष्मा रमेशन ने मामले की दी है जानकारी ।