अमीषा पटेल के साथ चेक बाउंस मामले में समझौता: पहली किस्त 20 लाख रुपए जमा, केस का समापन संभावना*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ जुड़े चेक बाउंस मामले में सोमवार को रांची के शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पहली किस्त की राशि 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अकाउंट में जमा करवाई गई है। इससे पूर्व नौ मार्च को सिविल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में अमीषा पटेल एवं शिकायतकर्ता के बीच दो करोड़ 75 लाख रुपए में सहमति बनी थी। इसमें पांच किस्तों में पूरी राशि लौटाने है। केस का समापन होने की संभावना है, जिससे पहली किस्त समर्थन मिला है।
इसके पूर्व में, झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने भी शिकायतकर्ता और अभिनेत्री अमीषा पटेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी, और दोनों पक्षों के बीच दो करोड़ 75 लाख रुपए देने का समझौता हुआ है।