Politics

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 6 राज्यों से 43 उम्मीदवारों के नाम; 13 ओबीसी, एक मुस्लिम उम्मीदवार शामिल, देखें लिस्ट

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: आज कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 6 राज्यों से 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें 13 ओबीसी और एक मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं। लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान करते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन और केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे।

पहली लिस्ट में 39 नामों के बाद इस बार कांग्रेस ने कुल 82 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन द्वीप से 1 उम्मीदवार हैं। इस लिस्ट में OBC- 13, SC-10, ST-9 और एक मुस्लिम उम्मीदवार शामिल है। उम्र के मामले में 76.7% उम्मीदवार 60 साल से कम हैं।

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह ऐलान किया गया, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अन्य मेंबर्स शामिल हुए। राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस बैठक में मौजूद रहे।

Related Posts