Regional

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर -उषा राय

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा विगत छह माह से सेवारत बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्राचार्या उषा राय के सतत प्रयास विकास की ओर अग्रसर है। वे प्रारंभ से ही डीएवी संस्था में अध्यनरत बच्चों के बेहतर शिक्षण के प्रति कृत संकल्पित रही है । उन्होंने बताया कि डीएवी, स्वामी दयानंद के सिद्धांतों पर चल रहा है । आज पूरे देश में डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान प्रदान कर रहा है । बेहतर शिक्षण प्रक्रिया कारण डीएवी सीएमसी नई दिल्ली मुख्यालय द्वारा वर्ष 2001 में उन्हें साउथ अफ्रीका, विदेश प्रशिक्षण के लिए जाने का मौका मिल चुका है । दो विषयों में एमए की डिग्री से सम्मानित प्राचार्या उषा राय ने अंग्रेजी विषय में एमए करने के बाद साथ-साथ फिलास्फी में भी एमफिल कर आगे बीएड की डिग्री हासिल की है । शिक्षा प्रेमी प्राचार्या उषा राय ने आगे एक्सएल आर आई जमशेदपुर से मैनेजमेंट में डिग्री भी हासिल की है। वर्ष 2017 से वे निरंतर बोकारो जिला अंतर्गत तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के डीएवी ललपनिया मे विगत छह वर्षों तक बतौर बेहतर प्राचार्या सेवा दे चुकी है । प्रारम्भ में पूर्व डीएवी बिष्टुपुर में भी बेहतर शिक्षक के तौर पर वे अध्यापन कर चुकी है ।अनुभवी एवं योजनाबद्ध तरीके से बच्चों को अच्छा शिक्षण देने वाली तथा डीएवी गुवा के बच्चों की चिन्ता से ओत -प्रोत प्राचार्या उषा राय ने बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही उनके शिक्षा का मुख्य ध्येय है ।खेल कूद योग और सीसीए डीएवी संस्था के पाठ्यक्रम के आवश्यक अंग हैं। उनका यह प्रयास रहेगा कि बच्चों में जीवन के उत्थान की मूल्य आधारित शिक्षा,अनिवार्य रूप से पढ़ाकर दी जाय,जिससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास हो सके।उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था का मूल उद्देश्य समाज के सिद्धांतों पर चलना और सही मायने में एक आर्य भारत बनाना है ।डीएवी गुवा के उत्तरोत्तर विकास एवं विद्यालय के बढ़ते चरण पर सारगर्भित जानकारी देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ की प्राचार्या उषा राय ने बताया कि वर्ष 1992 में स्थापना के बाद से विधालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है । विद्यालय बेहतर शिक्षण के कारण निरंतर अभिभावकों के बीच अपनी पहचान छोड़ता जा रहा है ।सेल गुआ प्रबंधन के सहयोग से विद्यालय दिन दूनी – रात चौगुनी आगे बढ़ता जा रहा है । वर्तमान में डीएवी गुवा से ज्ञान प्राप्त कर चुके पूर्व के बच्चों ने विद्यालय की कीर्ति देश – विदेश में बनाई है ।विद्यालय के छात्र यहां से कक्षा दशम उतीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई कर सिंगापुर, मलेशिया, दिल्ली,कोलकाता, नई दिल्ली के उत्कृष्ट संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे हैं । विद्यालय का सबसे बड़ा गौरव इस क्षेत्र के आदिवासी बच्चे हैं ।जिन का सर्वांगीण विकास इस विद्यालय के माध्यम से हो रहा है ।विद्यालय निरंतर बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए राष्ट्र को समर्पित कर रही है ।अच्छे शिक्षकों एवं सेल प्रबंधन के सहयोग से गुआ जैसे छोटे जगह में संचालित विद्यालय किसी बड़ी शहर के विद्यालय से कम नहीं है ।विद्यालय के बीज को महर्षि नारायण दास ग्रोवर गुवा में आकर 1992 में लगाई गई थी। जो वर्तमान में एक वटवृक्ष का रूप लेता हुआ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाता जा रहा है । वर्तमान में एलकेजी से कक्षा 12 वी विज्ञान संकाय तक संचालित विद्यालय हरदृष्टिकोण से बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रही है ।बच्चों के सर्वांगीण विकास करते हुए विद्यालय को हर दृष्टिकोण से बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में परिवर्तित करने के लिए डीएवी संस्था एवं सेल प्रबंधन संयुक्त रुप अग्रसर है। डीएवी झारखण ए जोन सहायक क्षेत्रीय आफिसर्स ओ पी मिश्रा एवं सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन में डीएवी गुवा को एक नया आयाम मिला है। विद्यालय विकास की खींची रुप रेखा के प्रति अभिभवको के मनोकुल उत्कृष्ट श्रेणी का शिक्षा दे रहा है।बरहर विद्यालय के विस्तार में सेल प्रबंधन के द्वारा अभिलंब आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है ।यह इस बात का संकेत है कि आने वाले भविष्य में छोटे स्तर पर चल रही विद्यालय बच्चों के माध्यम से बड़े पहचान बनाने की ओर अग्रसर है । सेल गुवा मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर के साथ-साथ कार्मिक विभाग पदाधिकारी नरेंद्र कुमार झा,महाप्रबंधक सीबी कुमार,संजय कुमार बनर्जी, आर के सिन्हा, अजय कुमार, अमीत तिर्की, डा टीसी आनन्द व अन्य का विद्यालय के विकास के प्रति अग्रणी योगदान देखा जारहा है

Related Posts