Politics

*बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की, नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट, देखें लिस्ट*

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

इस लिस्ट में 72 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। दूसरी सूची में नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया गया है। पहली सूची में नाम नहीं आने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

बिहार के बेगूसराय से फिर गिरिराज सिंह को टिकट मिल सकता है। सूत्रों के हवाले से छपरा से राजीव प्रताप रुडी को टिकट मिल सकता है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में चर्चा में पार्टी की तरफ से आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में टिकट पर चर्चा हुई थी। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Posts