Regional

इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो के निधन सुनकर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद गीता कोड़ा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक गुवा के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो के निधन का समाचार मिलने पर पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा एवं जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने गुवा स्थित स्वर्गीय दुचा टोप्पो के हिरजीहाटिंग आवास में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने स्वर्गीय दुचा टोप्पो के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।


साथ ही उनके बेटे भादों टोप्पो एवं उनकी पत्नी एवं बच्चों को सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी की बेला में दुख सहने की ढ़ाढस बढ़ाया।

उनकी अंतिम संस्कार कारो नदी पर की जाएगी। ज्ञात हो कि बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक गुवा के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो की बीते मंगलवार देर शाम निधन हो जाने से पूरे गुवा के साथ-साथ सेल कर्मियों में शोकं की लहर व्याप्त है। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय दुचा टोप्पो हृदय रोग की बीमारी से ग्रसित थे। सात माह पूर्व ही हार्ट का ऑपरेशन भुवनेश्वर में करवाया था। ऑपरेशन के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। 29 फरवरी 2024 को वह गुवा सेल से सेवानिवृत्त हो गए थे। 12 मार्च मंगलवार सुबह उसे सांस लेने तकलीफ होने लगी। तुरंत ही उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। तुरंत ही उसे रांची स्थित रिम्स अस्पताल ले जाने लगा। मात्र कुछ दूर ही ले जाने के दौरान उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। तुरंत ही उसे राउरकेला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर कहा कि इसकी हार्ड में पानी भर गया है।जब तक इसकी स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक इसकी हार्ट से पानी को नहीं निकाला जा सकता है। मात्र एक घंटा अस्पताल में एडमिट रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह गए। इसके निधन की सूचना मिलते ही पूरा गुवा में मातम छा गया। साथ ही पूरे सेल कर्मियों में शोकं की लहर व्याप्त है।

Related Posts