Law / Legal

जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी:देर रात अचानक दल-बल के साथ पहुंच गए अधिकारी,बंदियों में मचा हड़कंप….

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस-प्रशासन ने संयुक्त रूप से मंगलवार देर रात छापेमारी की जिससे बंदियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं जेलकर्मी भी औचक छापेमारी को लेकर परेशान नजर आए। जेल के हर वार्ड और सेल को पुलिसकर्मियों ने तीन घंटे तक खंगाला।सेल में बंद आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और अब्दुल सामी के सेल और वार्ड में रहने वाले शहर के नामी-गिरामी अपराधियों पर विशेष रूप से छापेमारी में निगाह रही। हालांकि छापेमारी में प्रतिबंधित या आपत्तिजनक क्या सामग्री मिली। इसकी जानकारी देने से पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारी देने से कतराते रहे।

बता दें कि सेंट्रल जेल में कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर,पश्चिम सिहंभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के बड़े अपराधी और नक्सली बंद है। जेल से अपराध संचालित होने की सूचना मिलती रही है। जेल में बंद अपराधियों द्वारा गुर्गों की मदद से रंगदारी मांगते है और अपराध को अंजाम दिलवाते है।जेलों में छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अपराधियों के इसी नेटवर्क को तोड़ना है। छापेमारी में सभी थाना प्रभारी और डीएसपी शामिल थे।

Related Posts