Crime

JJMP के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा समेत 6 गिरफ्तार, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि समेत अन्य 5 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस सफल ऑपरेशन में पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

जशपुर पुलिस, बलरामपुर पुलिस, और गढ़वा पुलिस के संयुक्त प्रयासों के बाद टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से एके-47, नग मैग्जीन जिंदा राउंड, चांपड़ और नक्सली ड्रेस जैसे सामग्री बरामद की गई है।

इस प्रकार कुल 31 मामलों में आरोपित किया जा चुका है, जिसमें हमला, मुठभेड़, डकैती, अपहरण, आदि शामिल हैं।

Related Posts