Regional

*पश्चिमी सिंहभूम में कांग्रेस की सांगठनिक तैयारी पर समीक्षा बैठक*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला में लोकसभा चुनाव की सांगठनिक तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस भवन में किया गया। बैठक में जिला प्रभारी विजय खां ने जिला के पदाधिकारीगण, वारिष्ठ कांग्रेसीगण व सभी प्रखंड अध्यक्षों से बैठ कर सबकी राय व सुझाव लिए। सभी कांग्रेसियों का एक मत था कि पश्चिमी सिंहभूम का लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी का परंपरा सीट एवं विजयी सीट है इसलिए पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी को ही यहां से चुनाव लड़ना चाहिए।

अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने कहा सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ईमानदारी पूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों का अनुपालन सुनिश्चित करें जीत निश्चित है पर देखना ये है कि उच्च स्तर के पदाधिकारी पार्टी संगठन पर क्या राय देता है।

बैठक का संचालन वारिष्ठ कांग्रेसी नेता सह जिला महासचिव राजकुमार रजक और धन्यवाद ज्ञापन ओबीसी अध्यक्ष रंजीत यादव ने किया।

मौके पर पंचायती राज प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकिरा, प्रदेश ओबीसी मोर्चा महासचिव मायाधर बेहरा, अनिता सुमबरुई, कैरा बिरूआ, विजय सुमबरूई, नूतन बिरुआ, बालेमा कुई, घनश्याम गगराई, अंबराय चौधरी, यशबीर बिरुआ, पीटर बारी, दीनबंधु बोइपाई, दिकू संवैया, सीकुर गोप, इस्माइल दास, विकास बिरुआ, सुखलाल हेंब्रम, सकरी दोंगो, बालेश्वर हेंब्रम, विजय समद, और कृष्ण सोय उपस्थित थे।

Related Posts