पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया, आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ होगा मुकाबला*
न्यूज़ लहर संवाददाता
कोलकाता:भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने के मामले में यू-टर्न ले लिया है। पवन सिंह ने अब पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मालूम हो कि बीजेपी की पहली सूची में नाम घोषित होने के बाद पवन सिंह उम्मीदवारी पीछे खींच ली थी, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। टीएमसी ने आसनसोल से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को रिपीट किया है। इसके परिणामस्वरूप अब आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला पवन सिंह से होगा।