रांची रिम्स में मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच चले लात-घूसे, देखें वीडियो
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची रिम्स में मारपीट का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी डॉक्टर आपस में भिड़ जाते है तो कभी मरीजों के परिजन से डॉक्टरों की मामरपीट। एक ऐसा ही मामला मंगलवार देर रात का है।जिसमें डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं रिम्स प्रबंधन जानकारी जुटा रहा है कि आखिर मारपीट क्यों हुई है।
जानकारी के अनुसार इरबा का रहने वाला संजय उरांव सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था।उसको इलाज के लिए रिम्स लाया गया था।मरीज का सिर फट गया था और पैर में चोट लगी थी।इसके बाद ट्रामा सेंटर में इलाज को लेकर कहासुनी हुई।इसके बाद जमकर मारपीट हो गई।फिलहाल, अटेंडेंट अरुण कुमार उरांव से बरियातू थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।