Politics

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भड़काऊ संदेश व चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले की अब कोई खैर नहीं, गोड्डा पुलिस के द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है।* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*झारखंड: गोड्डा में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष पूर्ण और बिना व्यवधान के कराने को लेकर गोड्डा पुलिस प्रशासन के द्वारा अपनी चौकसी बढ़ा दी गई है। निगरानी और शिकायत के लिए गोड्डा पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर 7368943322जारी किया गया है।*पुलिस अधीक्षक महोदय ,गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर गोड्डा जिला में स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए एसएमएस का दुरुपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी एवं शिकायत के लिए 7368943322 मोबाइल नंबर निर्धारित किया गया है।*

 

*आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बाधा,व्यवधान उत्पन्न करने एवं भड़काने वाले ऐसे संदेश जो स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के निष्पादन में बाधक बनते हैं। इसके रोकथाम के लिए आमजन *मोबाइल नंबर 7368943322 पर कॉल या मैसेज कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला पुलिस त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।* *साथ ही,सूचना देने वाले एवं शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।*

Related Posts