Crime

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत: बहरागोड़ा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बरसोल थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर खंडामौदा चौक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से भानु मुंडा (63) नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को प्रातः मृतक रोड पारकर शौच जाने वक़्त किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

इससे स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

मौके पर बरसोल पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु घाटशिला भेज दिया गया। साथ ही, घटना का जांच पड़ताल पुलिस अपने स्तर से करने में जुटी हुई है।

Related Posts