Regional

बंदरों के आतंक से नोवमुंड़ी के लोग परेशान सड़कों के बीच बंदरों के भागने के लिए लगाया गया कैनेपी ब्रिज पूरी तरह से फ्लॉप

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित दोनों नोवामुंड़ी प्रखंड अन्तर्गत गुवा में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बंदर इतने तादात में जंगलों से शहर की ओर आ गए हैं कि बंदर लोगों के घरों में घुसकर घर के किचन में रखें सामान को उठाकर ले जा रहे हैं।

इन बंदरों के आतंक से परेशान लोग अपने घरों को बंद कर रख रहे हैं। इन बंदरों का आंतक इतना बढ़ गया है कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से खाने का सामान छीनकर खा जा रहे हैं। अब यह बंदर घरों के आलावें सड़क पर ठेला लगाकर बेचने वाले फल दुकान, गोलगप्पा की दुकान में भी आंतक मचाना शुरू कर दिया है। दोपहर में एक बड़ा बंदर ठेला पर लगाए गोलगप्पा के दुकान के ऊपर बैठ गया। इतने में दुकानदार डर कर अपनी दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ। काफी देर तक बंदर गोलगप्पा की दुकान पर बैठकर गोलगप्पे खाते रहा। यह सब देख लोगों ने अपने अपने मोबाइल पर उनकी वीडियो बना ली और यह वीडियो पूरा वायरल कर दिया। दूसरी ओर डीएवी गुवा में बच्चों लंच अवधि के निर्धारित समय में बंदर खाने के सामानों को बच्चों से माँगते हुए देखे गए है। कई बंदर पानी की तलाश में स्कूल परिसर के अन्दर भटकते हुए रहे हैं ।सच्चाई है कि गुवा वन विभाग के द्वारा सड़कों के बीच बंदरों के भागने के लिए लगाया गया कैनेपी ब्रिज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है ।सारंडा के विभिन्न स्थानों में कैनेपी ब्रिज को अनदेखा करते हुए बंदर इधर से उधर सड़कों पर आते जाते देखे जा रहे हैं ।

Related Posts