Education

डीएवी गुवा में पूर्व प्राचार्य स्व डा मनोज कुमार की मृत्यु को लेकर शोक सभा, दी गई श्रद्धांजलि स्व डा मनोज कुमार सच्चे शिक्षाविद थे,संस्था में उनकी कमी सदा महसूस की जाएगी – -प्राचार्या उषा राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्कूल के पूर्व प्राचार्य स्व डा मनोज कुमार की आकस्मिक एवं असामयिक मृत्यु को लेकर शोक सभा का आयोजन स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में किया गया। नम आंखों से स्कूल के सभी शिक्षकों ने पूर्व प्राचार्य स्व डा मनोज कुमार के चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी । दो मिनट का मौन रख ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थाना की गई।इस अवसर पर विद्यालय में किए गए पूर्व प्राचार्य स्व डॉ मनोज कुमार के कार्यों की सराहना की गई ।आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका स्कूल के वरीय इतिहास शिक्षक पीके आचार्या ने निभाते हुए दुख प्रकट किया ।स्कूल के वरीय शिक्षक अनन्त कु उपाध्याय एवं बीसीदास ने भी अपने शब्दों में उनकी प्रशंसा की ।

प्राचार्या उषा राय ने बताया कि
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के 61 वर्षीय पूर्व प्राचार्य डा मनोज का एकाएक हृदय गति रुक जाने से उनके निवास स्थान पटना में निधन हो गया । वे लगातार 22 महीनों से डीएवी गुवा मे सेवारत रहने के उपरांत पिछले वर्ष 2023 में सेवानिवृत हुए थे । वे एक शिक्षाविद थे,संस्था में उनकी कमी सदा महसूस की जाएगी ।
वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती सुमन पांडेय,सुपुत्र एम टेक अभियन्ता कनिष्क पांडेय एवं सुपुत्र अभियन्ता बीटेक कार्तिक पाण्डेय छोड गए। प्राचार्य उषा राय एवं शिक्षको ने शोक संतप्त परिवार को ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । झारखण्ड ए जोन रीजनल ऑफ़िसर जमशेदपुर के ओ पी मिश्रा ने स्व डॉ मनोज कुमार की डीएवी में किए कार्यकाल की सेवा की भूरी – भूरी प्रसंशा करते हुए उनके निधन को शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति बताया है।
उन्होने कहा है कि प्राचार्य स्व डॉ मनोज कुमार ने शिक्षा प्रेमी के रुप मे सदैव याद किए जाते रहेंगे। डॉ मनोज कुमार के निधन के प्रति दुःख व्यक्त करते हुए सेल के ईडी सह सेल गुवा पूर्व मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरि ने दूरभाष पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डीएवी गुवा की नींव को मजबूत करने मे प्राचार्य स्व डॉ मनोज कुमार का अग्रणी योगदान रहा है जिसे कतई भुलाया नहीं जा सकता है। वे एक सच्चे शिक्षाविद के रूप में सेल गुवा महाप्रबंधक कार्यालय में आकर विद्यालय की समस्याओं के निराकरण पर सदैव उनके साथ चर्चा करते रहते थे।
बताया जाता है कि प्राचार्य स्व  डॉ मनोज कुमार ने शिक्षा प्रेमी के रूप में डीएवी गुवा,कथारा, कोडरमा एवं अनपरा  के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाई थी। बच्चों को बेहतर शिक्षा दे एवं उनके चरित्र निमार्ण को ही उन्होने अपने जीवन का आधार बनाया था ।अच्छे शिक्षाविद व शिक्षा प्रेमी स्व प्राचार्य डॉ० मनोज कुमार वैशाली (बिहार) के रहने वाले थे।

Related Posts