सेल की बस में छापामारी, अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने अवैध अंग्रेजी व देशी शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दिया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार किरीबुरु से बडा़जामदा तक ट्रेन यात्रियों को लाने व पहुंचाने वाली सेल, किरीबुरु की एक बस को रोककर बडा़जामदा पुलिस ने तलाशी लिया। तलाशी के दौरान बस में सवार किरीबुरु का एक नाबालिक स्कूली छात्र के पास अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें पाई गई। सूत्रों का कहना है कि बड़ाजामदा क्षेत्र से कुछ लोग झारखण्ड व ओडिसा राज्य की खाली बोतलें किरीबुरु के मेन मार्केट, प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र में लाकर उसमें नकली अंग्रेजी शराब भरकर महंगे दामों में ग्राहकों को बेचते हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बस के चालक, खलाशी एवं उक्त छात्र को पूछताछ हेतु घंटों रोके रखा। देर शाम सभी को छोड़ दिया गया। बस चालक को घंटों पूछताछ हेतु रखे जाने की वजह से किरीबुरु आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई तथा सभी सेल, मेघाहातुबुरु की बस से बड़ाजामदा से किरीबुरु आये। पुलिस की इस कार्यवाही की जनता प्रशंसा कर रही है। इससे शहर में अनेक गलत गतिविधियों पर रोक लगेगी। उल्लेखनीय है कि एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने 12 मार्च को हीं किरीबुरु थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में साफ शब्दों में जनता को भरोसा दिये थे कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों एवं सार्वजनिक जगहों पर नशापान व अड्डेबाजी करने वालों की अब खैर नहीं है। आज की कार्यवाही उसी का नतीजा है। उन्होंने सभी थानों की पुलिस को निरंतर वाहन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिये हैं।