Regional

*शिक्षा और जागरूकता संगोष्ठी: 106 आर.ए.एफ. जमशेदपुर में वित्तीय सशक्तिकरण की ओर प्रेरित**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में डॉ निशीत कुमार, कमाण्डेन्ट-106 आर.ए.एफ. ने जमशेदपुर के 106 आर.ए.एफ. के प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक शाखा- परसुडीह जमशेदपुर के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार और उनकी टीम द्वारा वित्तीय मुद्दों पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य जवानों को व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर वित्तीय प्रबंधन के बारे में शिक्षित करना और उन्हें वित्तीय समस्याओं के सामान्य व विशिष्ट पहलुओं के बारे में समझाना था।

 

संगोष्ठी में बल के सदस्यों को बचत, निवेश, लेन-देन, अच्छे आर्थिक निर्णय लेने, और वित्तीय स्वतंत्रता से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया गया। सच्चिदानंद मिश्र (द्वितीय कमा० अधिकारी), गौतम मित्रा (उप०कमा०) व अन्य अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान भी इस संगोष्ठी में उपस्थित रहे।

 

यह संगोष्ठी वित्तीय जागरूकता के साथ स्वस्थ और सुरक्षित आर्थिक जीवन की ओर महत्वपूर्ण कदम है।

Related Posts