Crime

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में होमगार्ड जवान ने युवक को ब्राउन शुगर के साथ दबोचा, पुलिस जाँच में जुटी”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सरकारी अस्पताल में होमगार्ड के जवाने ने एक युवक को 20 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दबोचा है।एमजीएम अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब,एक हेलमेट पहने हुए युवक को होमगार्ड के जवाने ने मेन गेट के समीप रोकने का प्रयास किया।

लेकिन वह तेजी से होमगार्ड के जवाने को छकाते हुए एमजीएम के अंदर घुस गया तो जवाने ने उसका पीछा किया तो वह बाथरूम के तरफ भागा इसी दौरान उसके पॉकेट से कुछ गिर गया।

जब होमगार्ड के जवाने ने उसको देखा तो उसकी पहचान ब्राउन शुगर के रूप में हुआ। जो कुल 20 पुड़िया ब्राउन शुगर था ।होमगार्ड के जवानों ने उसे जब्त कर लिया है।पकड़ाया युवक अपने आप को जेएनएसी का सफाई सुपरवाइजर बता रहा है।और गोविंदपुर शेषनगर का रहने वाला बता रहा है।घटना की जानकारी होमगार्ड के द्वारा साकची थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस की गाड़ी वहा पहुंची और युवक को हिरासत में अपने साथ थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Posts