पश्चिम सिंहभूम: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में 4 आइईडी, 2 हैंड ग्रेनेड और 2 डेटोनेटर बरामद”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है।
14 मार्च को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका, सरजोमबुरू और प्रधानघाट के बीच जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन में 4 आइईडी, 2 हैंड ग्रेनेड, और 2 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।
इस ऑपरेशन के दौरान बम निरोधक दल द्वारा उन आइटमों को नष्ट किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि इस सफलता का मुख्य लक्ष्य प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा और उनके साथी दस्ता के खिलाफ था। उनके खिलाफ और अन्य नक्सली संगठनों के खिलाफ सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान जारी हैं।