पुलिस की वर्दी में डकैतों की ट्रिक: अंतरजिला गिरोह के 4 अपराधी पुलिस के हत्थे**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में एक बड़ा खुलासा आया है कि मैकलुस्कीगंज-बालूमाथ की सड़कों पर पुलिस ने गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधियों का गिरोह डकैती और लूट के कामों में लगा है। उनमें से कुछ लोग लातेहार जिले के चंदवा और हेरहंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
ग्रामीण एसपी पीयुष पांडेय ने बताया कि ये अपराधी ग्रामीणों को टारगेट करते थे, अपने वर्दी के अंदर बैठकर। इनमें से कई मामले पुलिस की विदाई से पहले ही दर्ज हो चुके हैं। इस गिरोह का कारोबार रांची के साथ-साथ चतरा, लातेहार और हजारीबाग जिलों में भी हो रहा है।
पुलिस ने इन अपराधियों से दो सेट कैमोफ्लाइज वर्दी, मोबाइल और एयरगन बरामद किया है। इस कार्रवाई में छापेमारी टीम के सदस्यों में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, खलारी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, और मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार भी शामिल थे।