Crime

साप्ताहिक बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या,लोगों ने किया सड़क जाम…

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:राँची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र बाजार टांड सब्जी मंडी में गोली मारकर शंकर कच्छप नामक युवक हत्या कर दी गई।यह घटना गुरुवार की देर शाम हुई है।जहां बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने शंकर को बीच बाजार में गोली मार दी। सब्जी मंडी में मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।पुलिस ने बताया कि शंकर उरांव नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इधर बेड़ो के साप्ताहिक बाजार में गुरुवार की शाम दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बेड़ो के युवक को गोली मारकर भाग निकले। इस गोली कांड में शंकर कच्छप की मौत हो गयी। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 23 राँची- गुमला मुख्य सड़क को जाम दिया है।वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचकर लोगों को समझा रहे हैं।

Related Posts