Politics

बिहार में कैबिनेट विस्तार, 21 मंत्रियों ने ली शपथ*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार: नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। पहले से ही इस विस्तार की चर्चा थी, अब वो कर दिया गया है। बीजेपी से कई नए विधायकों को भी इस बार मंत्री बनने का मौका मिला है। इस बार मंत्रिमंडल में बीजेपी के 12 मंत्री रखे गए हैं, वहीं जेडीयू को सिर्फ 9 मंत्रियों से संतोष करना पड़ा है। अब सरकार क्योंकि बीजेपी के समर्थन से बनी है, ऐसे में ज्यादा तवज्जो भी उसी पार्टी को दी गई है।

इस मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। 6 सवर्ण, 6 दलित (SC), 4 अति पिछड़ा (OBC),4 पिछड़ा (BC),1 मुस्लिम समुदाय से मंत्री रखे गए हैं। भाजपा की रेनू देवी, मंगल पांडे, नीरज कुमार सिंह और जदयू के अशोक चौधरी ने शपथ ली है। जेडीयू खेमे से माहेश्वर हजारी, मदन सहनी, लेसी सिंह, अशोक चौधरी, नीरज बबलू को मंत्री बनाया गया है।

Related Posts