Regional

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर स्वर्गीय दुचा टोप्पो को दी श्रद्धांजलि

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी सह मजदूर नेता स्वर्गीय दुचा टोप्पो को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे एवं सेल कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय दुचा टोप्पो की आत्मा की शांति के दुआ मांगी गई।

साथ ही एक एक कर सभी कर्मियों ने स्वर्गीय दुचा टोप्पो के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम से पूर्व झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय दुचा टोप्पो एक ऐसे व्यक्ति थे जो मजदूरों के लिएं एक ढ़ाल बनकर उनके सामने खड़ा रहते थे। मजदूरों की कोई भी समस्या रहती थी उसे तुरंत ही हल निकालकर उसे समस्या का तुरंत ही निपटारा कर देते थे।गुवा सेल में बाहर से जॉइनिंग करने आए 18 लोगों को स्वर्गीय दुचा टोप्पो ने आंदोलन लड़कर बाहर से आए 18 लोगों को गुवा सेल खदान में जॉइनिंग नहीं करने दी गई और उन्हें यहां से भागना पड़ा। उनकी सोच थी कि गुवा सेल खदान में स्थानीय को ही बहाली में प्राथमिकता मिले। ऐसे मजदूर नेता को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्ही के मार्गदर्शन में सभी यूनियन चलने का प्रण लेते हैं। इस दौरान कई लोगों ने भी अपनी बातों को रखा। मौके पर रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, दिलबाग सिंह, मुकुंद बोसा, विश्वजीत तांती, मंगलू साहू, जयसिंह नायक, नाजिर खान सहित काफी संख्या में सेलकर्मी एवं ठेका मजदूर मौजूद थे।

Related Posts