Regional

कन्हैया की झांकी निकालकर मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव…

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के हिल व्यू कॉलोनी डिमना चौक पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस में भगवान कृष्ण की झांकी निकालकर हजारों भक्तों ने कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।कथा वाचक पं० बसंत नारायण शास्त्री जी ने कथा के प्रसंग में कहा की जब-जब धरती पर संत,ब्राह्मण, गाय और धर्म पर विपत्तियां आती हैं तब तब भगवान अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए किसी न किसी रूप में प्रकट होते हैं।

उन्होंने कहा की सनातन धर्म की रक्षा करना केवल भगवान का ही नही अपितु समस्त हिंदुओ का दायित्व है। और धर्म की रक्षा धर्मशास्त्र के सिद्धांत द्वारा जीवन जीने से होगा।साथ ही कथा के मुख्य आयोजक अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष अरुण पांडेय वसुदेव बनकर और धर्मपत्नी सुमिता पांडेय कन्हैया जी की झांकी को लेकर समस्त भक्तों को दर्शन कराया और संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन से समस्त पापों का नाश होता है, और जीवन में मंगल ही मंगल होता है। मौके पर गोपाल दुबे, श्रीधर तिवारी, गुड्डू पाण्डे, आचार्य राजेश उपाध्याय, पिंटू , प्रियांशु गोलू, सार्थक मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी कुनाल ,अधिवक्ता चिरंजीवी प्रकाश(पप्पू),DDत्रिपाठी आदि समस्त भक्तों ने गायक शंभु पाण्डे के भजन एवं बधाई गीत पर खूब आनन्द उठाया।

Related Posts