राँची : जेपीएससी परीक्षा को लेकर उम्मीदवार कर रहे विरोध….* *स्टूडेंट्स एग्जाम कैंसल करने की कर रहे मांग*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखंड लोक सेवा आयोग 11वीं सिविल परीक्षा 17 मार्च को होने वाली है।12 मार्च को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लेकिन परीक्षा से पहले विवाद शुरू हो चुका है।स्टूडेंट्स एग्जाम कैंसल करने की मांग कर रहे हैं।
उम्मीदवारों का कहना है कि अंतिम तारीख और परीक्षा के बीच मात्र 14 दिनों का वक्त दिए जाने से अभ्यर्थी परेशान हैं।इतनी छोटी अवधि के नोटिस में सिविल सेवा की परीक्षा नहीं होती, जेपीएससी को एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को ज्यादा समय देना चाहिए।
*कई उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड नहीं हो रहा डाउनलोड*
कई उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड ही जारी नहीं हुआ है।कुछ लोगों के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स लगातार इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।