राँची :रिम्स में लागू होगा टोकन सिस्टम,अब मरीजों को नहीं करना होगा घंटो इंतजार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची रिम्स में अब मरीजों को कतार लगाकर अपने इलाज का इंतजार नहीं करना होगा। मरीजों की सुविधा के लिए अब रिम्स में टोकन सिस्टम लगाया जा रहा है।जिसके बाद ओपीडी में टोकन सिस्टम से डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। टोकन सिस्टम ओपीडी, ब्लड बैंक, दवा वितरण केंद्र, पैथोलाजी जांच, सैंपल कलेक्शन सेंटर, रेडियोलाजी जांच आदि के लिए लगाया जाएगा।इस नई व्यवस्था के बाद मरीजों को राहत मिलेगी।टोकन सिस्टम लागू होने से लोगों को कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार नहीं करना होगा।वर्तमान में एक मरीज को रिम्स में इलाज करवाने में पहले टिकट काउंटर, ओपीडी, जांचघर और दवा के लिए लाइन लगाना पड़ता है।रेडियोलॉजी जांच जैसे एमआरआई, सिटी स्कैन, एक्सरे कराने के लिए हमेशा मरीजों की भीड़ लगी रहती है।टोकन सिस्टम लागू होने से इन समस्याओं से भी निजात मिल सकेगा और टोकन सिस्टम से ही जांच होगी।