Regional

सांसद गीता कोड़ा ने गुवासाई गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास गुवासाई से लेकर प्रीपेड कॉलोनी पीसीसी सड़क डीएमएफटी फंड से चकाचक की जाएगी – सांसद गीता कोड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंड़ी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुवा साई गांव में गुवासाई ( न्यू कॉलोनी क्षेत्र ) से लेकर प्रीपेड कॉलोनी तक पीसीसी पथ निर्माण के साथ शिलान्यास पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने किया। यह पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा-पाठ कर एवं नारियल फोड़कर पुजारी नागेन्द्र पाठक की अगुआई मे
की। उसके बाद सांसद गीता कोड़ा ने लोगों को संबोधित कर कहा कि गुवासाई से लेकर प्रीपेड कॉलोनी तक ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

खासकर ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती थी। यह रास्ता पूरा कीचड़ में तब्दील हो जाता था। इस समस्या का समाधान के लिए गुवासाई गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए गुहार लगाई थी। ग्रामीणों की मांग को लेकर उपायुक्त से सड़क निर्माण के संबंध में मांग की गई थी। उक्त पीसीसी


सड़क डीएमएफटी फंड के द्वारा निर्मित कर चकाचक की जाएगी । उक्त सड़क खदान क्षेत्र अन्तर्गत आता है। यहां संचालित खदानों का प्रॉफिट का एक अंश डीएमएफटी फंड में जमा होता है। देश के प्रधानमंत्री मोदी के सोच की वजह से ही डीएमएफटी फंड की स्थापना की गई थी। जिस क्षेत्र में खदानें चल रही है वहां लाभ का अंश जिले में ही आए ।अन्ततःफंड से लंबित विकास किया जा रहा है।। इस मौके पर गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के साथ साथ समाजसेवी अंकज कुमार,पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, भाजपा सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास,जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह, नाजिर खान, सलीम कुरैशी, नरेश दास, अंतर्यामी महाकुड जमील अहमद, लखन पूति, सुशील पूर्ति, ज्वाला साहनी, लाल मोहन दास, प्रदीप प्रधान, राणा बोस, मो सीराज, विक्की व अन्य विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थे। सांसद गीता कोड़ा का भव्य स्वागत गुवा साई में पूरे आदिवासी रीति रिवाज से पुष्प वर्षा, मार्यापण व आतिशबाजी कर आम जनता द्वारा की गई।

Related Posts