साउथ ग्रुप’ से लिंक और 100 करोड़ की रिश्वत का आरोप… जानें- दिल्ली के शराब घोटाले में क्यों गिरफ्तार हुईं कविता*

न्यूज़ लहर संवाददाता
तेलंगाना: प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को केसीआर की बेटी कविता के आवास पर छापेमारी की। ये कार्रवाई दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में की गई थी। इसके बाद ईडी ने के कविता को गिरफ्तार कर लिया है।तेलंगाना के पूर्व मंत्री ने गिरफ्तारी की बात कही है।
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस की एमएलसी के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।
कुछ घंटों तक चली तलाशी के बाद ईडी अधिकारी उन्हें लेकर दिल्ली लेकर पहुंचे हैं। वहीं जैसे ही के कविता को गिरफ्तार करने की जानकारी फैली उनके आवास के बाहर अफरातफरी का माहौल हो गया। भारत राष्ट्र समिति के नेताओं ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया। दिल्ली में के कविता से ईडी पूछताछ करेगी।