भाजपा नेता विकास सिंह का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर जुबानी हमला जारी,दावा कोई फ्लाई ओवर नहीं बन रहा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में भाजपा नेता विकास सिंह का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर जुबानी हमला जारी है।श्री सिंह ने कहा कि अखबार में जरूर खबर प्रकाशित हुई लेकिन धरातल में फ्लावर के निर्माण का कार्य आरंभ हुआ ही नहीं।
इस बात का दावा करते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया मानगो के फ्लाईओवर निर्माण में कल जो फोटो शूट किया गया था वें मजदूर दूसरे संस्थान के थे। दूसरे कार्य कर रहे थे। उन्हें जबरन पड़कर लाकर फोटो सेशन किया गया।
इसके साथ ही जेसीबी भी दिखावे के लिए खड़ा कर फोटोशूट किया गया । भाजपा नेता विकास सिंह दावे के साथ कहा की उनकी बात में किसी को शंका है तो वें जिस स्थान में फोटोशूट हुआ था, जिसे कार्य स्थल बताया गया था वहां आकर अपनी शंका दूर कर सकते हैं। विकास सिंह ने आम जनमानस के साथ-साथ कार्य करने वाले और करने वाले लोगों को जिस स्थान पर फोटोशूट हुआ था, वहां आकर सच्चाई देखने की बात कही हैं। विकास सिंह ने कहा फोटोशूट होने के बाद मजदूर और जेसीबी अपने स्वयं के काम में लग गए हैं ।विकास सिंह ने यह भी दावा किया की तीन बार मुख्यमंत्री के भूमि पूजन का कार्यक्रम बिगड़ता और बनता रहा और आचार संहिता लगने के अंतिम समय तक कार्यक्रम नहीं हो पाया । कार्यक्रम होने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा उपरोक्त स्थान जहां मजदूर और जेसीबी दिखलाकर नेतागिरी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चमका रहे थे। उस स्थान को पूरी तरह साफ सफाई करके रखा गया था। इसी साफ-सफाई वाले स्थान में मजदूर को खड़ा कर मानगो की जनता के आंख में धूल झोंकने का प्रयास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विभाग के अधिकारियों ने किया है ।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो फ्लाइई ओवर निर्माण कार्य शुरू होने का दावा किए थे। जिसके जबाब में विकास सिंह ने बन्ना गुप्ता के दावे को झूठा बताया है।