चतरा और जामताड़ा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: आज चतरा और जामताड़ा में जेपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के कुछ केंद्रों पर हंगामा हुआ। छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है। पुलिस और अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हंगामे के बाद दलबल के साथ मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी पहुंचे। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है।
अधिकारियों ने छात्रों के आरोपों को निराधार बताया है और मामले की जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि लापरवाही हुई होगी तो निश्चित कार्रवाई होगी।
जामताड़ा में भी मिहिजाम के जेजेएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी लीक होने के आरोप में हंगामा कर रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि समय से शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू हो गई है और उनके अनुसार प्रश्न पत्र को खोलने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है।