Politics

देश के प्रधानमंत्री मोदी के सोच के तहत डीएमएफटी फंड से सड़क को पूरी मजबूती से बनाया जाएगा —समाजसेवी अंकज कु प्रसाद 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंड़ी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुवा साई गांव में गुवासाई ( न्यू कॉलोनी क्षेत्र ) से लेकर प्रीपेड कॉलोनी तक पीसीसी पथ निर्माण के साथ शिलान्यास के अवसर पर समाजसेवी अंकज कु प्रसाद ने कहा कि पीसीसी फुल फॉर्म प्लेन सीमेंट कंक्रीट के तहत सड़क को पूरी मजबूती से बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए सीमेंट, रेत और समूच्चयों को पानी के साथ मिश्रित किया जाएगा। इसका उपयोग किसी भी प्रकार की भूमि को समतल कर किया जाता है। गुवा में लगभग 5 किलो मीटर के उक्त काम के लोगों के अनुकल बनाया जाएगा। साथ ही संचालित खदानों का प्रॉफिट का अंश डीएमएफटी फंड के तहत पूर्ण मजबूती से बनाई जाएगी।

देश के प्रधानमंत्री मोदी के सोच के तहत डीएमएफटी फंड से सड़क को पूरी ईमानदारी से बनाईं जाएगी ।

Related Posts