Crime

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती     

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु-बडा़जामदा मुख्य मार्ग पर वायरलेश ढ़लान व्हूव प्वाइंट मोड़ पर दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में चार युवक घायल हो गये।

 

घटना की सूचना मिलते हीं सेल अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजा। किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन भी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर चारों घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से सेल अस्पताल भेजा। घायल युवकों में दिलीप गुड़िया (18 वर्ष) पिता पीयूष गुड़िया, जोहन पूर्ति (17 वर्ष) पिता कानू पूर्ति दोनों करमपदा गांव निवासी जो मोटरसाइकिल संख्या ओआर14पी- 9783 पर सवार थे तथा दिनेश करुवा (22 वर्ष), पिता संजय करुवा एवं शिबो करुवा (32 वर्ष) पिता दिरो करुवा, दोनों मुर्गापाडा़ निवासी जो मोटरसाइकिल पर सवार थे गंभीर रुप से घायल हुये हैं। चारों घायलों का इलाज सेल अस्पताल किरीबुरु में चल रहा है।

Related Posts