Politics

ईडी ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले मामले में ईडी ने 9वां समन जारी किया है। केजरीवाल को शनिवार को दिल्ली की साउथ एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी थी।इसके दूसरे ही दिन जांच एजेंसी ने एक और समन भेज दिया। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है।आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया कि केजरीवाल को दो समन भेजे गए हैं, एक समन शराब नीति से जुड़ा हुआ है, वहीं दूसरा दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ा है।उन्होंने बताया कि ये समन कल शाम को भेजे गए थे।

बता दें कि ईडी शराब नीति मामले में पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेज चुकी है।लेकिन, आम आदमी पार्टी ने इन समन को गैरसंवैधानिक बताया और केजरीवाल एक भी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी समन की अनदेखी को लेकर अदालत में दो बार याचिकाएं भी दायर कर चुकी है।कल (शनिवार 16 मार्च) दिल्ली की साउथ एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल पेश भी हुए, जहां अदालत ने उन्हें नियमित पेशी से राहत देते हुए जमानत दे दी।इसके अगले ही दिन ईडी ने फिर केजरीवाल को समन भेज दिया है।

Related Posts