शीर्षक: झारखण्ड: लापता युवक का शव कुएं से बरामद, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पाकरटोली बाजार टांड़ स्थित कंदरपाल उरांव के कुएं में शनिवार को एक लापता युवक का शव बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
शनिवार को सुबह एक तैरता हुआ शव कुएं में पाया गया, जिसकी सूचना तत्काल घाघरा थाना को दी गई। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान की गई। मृतक का नाम राजू महतो था, जो कि घाघरा के महदनिया टोली के निवासी थे। शव पर गंभीर चोट के निशान मिले थे।
परिजनों का कहना है कि राजू वृहस्पतिवार से घर से निकले थे और वापस नहीं आए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में जांच जारी है।