Crime

सड़क दुघर्टना सभी मृतक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले थे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल के डोभो सड़क दुर्घटना में जिन चार युवक की मौत हुई हैं, वह सभी सरायकेला – खरसावां जिले के आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (बाबा आश्रम), सूरज आर्यन (रोड नंबर 22), संस्कार मिश्रा (रोड नंबर 17) और नवनीत कुमार शर्मा (रोड नंबर 21) के रूप में हुई है। सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं। युवकों के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें कि साल पहली जनवरी की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छः युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी।

Related Posts