Crime

टेल्को में वृद्ध महिला से चेन छीन कर भागे अपराधी, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टेल्को थानांतर्गत मनीफिट में बाइक सवार दो अपराधियों ने मनीफिट लाइन नंबर 4 निवासी मीरा देवी नामक एक वृद्धा के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली। हालांकि छीनाझपटी में बदमाश आधी चेन ही ले जा सके, आधी महिला के गले में ही रह गई।महिला ने इस संबंध में टेल्को थाना में शिकायत दर्ज कराई है।मनीफिट लाइन नंबर 4 निवासी सत्यनारायण प्रसाद की पत्नी मीरा देवी ने शिकायत में बताया है कि रविवार शाम पौने पांच बजे के करीब अपने घर से दूध लेने के।लिए निकली थी, उसी दौरान निहार अपार्टमेंट के पास एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे एवं पीछे से उनकी गरदन में पहनी सोने की चेन झटकने की कोशिश की।मीरा देवी ने बचाव का प्रयास किया तो आधी चेन टूट कर बदमाश के हाथ में चली गई, जबकि बाकी की आधी उनके गले में ही छू गई।वृद्ध महिला ने बताया कि आधी चेन लेकर अपराधी बैंक ऑफ इंडिया के पीछे की गली से होते हुए वहां से फरार हो गये।महिला ने पुलिस से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Related Posts