Regional

एसीबी टीम ने रांची जिले के अनगड़ा अंचल में गिरफ्तारी, मनोज मुंडा ने खोली घूस की पोल**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अनगड़ा अंचल में एक जमीन की पंजी टू कार्य में घूस लेने के आरोप में एक प्राइवेट अमीन और संविदायुक्त पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारों का नाम प्रभु पाहन (अमीन) और कुलदीप साहू (सीआई) है।

 

एसीबी ने बताया कि इस कार्रवाई को मनोज मुंडा नामक एक नागरिक की शिकायत के आधार पर की गई है। मुंडा ने अपनी जमीन की पंजी टू में चढ़ाई के लिए आवेदन किया था, जिसके बदले में उससे एक लाख रुपये की घूस मांगी गई थी। उसने 16 सितंबर 2023 को जमीन की पंजीयन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

Related Posts