Regional

छोटानागरा पंचायत के गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान   

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित छोटानागरा पंचायत के 9 गांवों व 7 टोला में पिछले 20 दिनों से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने का गंभीर आरोप पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया माझी ने लगाया है। उन्होंने कहा कि छोटानागरा पंचायत के 10 गांवों में बाईहातु आसन जलापूर्ति योजना से पानी पहुंचाना जाना था। लेकिन इस कार्य के संवेदक व विभागीय पदाधिकारी की भ्रष्ट कार्यप्रणाली की वजह से पंचायत के सभी गांवों के सभी घरों तक पानी पाईप लाईन नहीं पहुंचा। इससे कई गांव व उसके टोलों के लोग वर्षों से पानी से वंचित हैं। जिस गांवों व टोला में पाईप लाईन बिछा भी है तो वहां पिछले 20 दिनों से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे तमाम गांव के ग्रामीण पानी को लेकर परेशान हैं। पानी की सप्लाई नहीं होंने के कारण सभी ग्रामीण कोयल नदी के पानी पर निर्भर है। गर्मी के प्रारम्भ में जब पानी का यह हाल है तो आगे क्या होगा। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद जब ग्रामीण जनता को पानी नहीं मिल पाये तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार व जांच एजेंसियों को इस गंभीर व भ्रष्ट मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की जरुरत है।

Related Posts